How long you Might have struggled in the past year, here you are on New Year to start your fresh days. Remember the Lord who added one more Year for You. Let your fulfillment come true in this New Year 2024, Your Struggle turn into success and Your sorrows turn into Joy. For He who created you cares for You.
Bible verses for New Year 2024 in Hindi

Verses for Fresh Starts and Renewal
- नए साल में मुझे नया बना, हे परमेश्वर, मेरे मन के भीतर एक शुद्ध हृदय सृजन कर। (भजन संहिता 51:10)
- पुराने सब कुछ जाता रहा है! देखो, मैं सब कुछ नया बना रहा हूँ। (प्रकाशितवाक्य 21:5)
- मैं भोर के समय तुम्हारा मार्गदर्शन करूंगा और तुम्हें समतल रास्ते पर चलने दूंगा। (यशायाह 42:16)
Verses for Hope and Strength
- हे प्रभु, मैं इस नए साल में तुझ पर भरोसा रखता हूँ। तू मेरे मार्गदर्शक और सहायक बनो। (भजन संहिता 27:1)
- हे परमेश्वर, मेरी आशा का स्रोत बनो। नए साल में मेरी शक्ति और ढाल बनो। (भजन संहिता 19:14)
- यहोवा तुम्हारे साथ है! वह एक शक्तिशाली योद्धा है, तुम डरो मत। (व्यवस्थाविवरण 20:4)
Verses for Love and Compassion
- ए साल में अपने पड़ोसियों से वैसे ही प्रेम करो जैसा तुम खुद से करते हो। (मत्ती 22:39)
- दयालु और क्षमाशील बनो, जैसा तुम्हारे पिता दयालु और क्षमाशील है। (लूका 6:36)
- जहाँ प्रेम है, वहाँ परमेश्वर है। (1 यूहन्ना 4:8)
- इस नए साल में परमेश्वर तुम्हारी आशा को नया करे और तुम्हें हर तरह से आशीर्वाद दे। (1 थिस्सलोनिकियों 5:24)