प्रभु की धन्यवाद, हमे 2023 से लेकर 2024 तक संभाला । हमारे हर कदम कदम प्रभु की आशिस रहा। फिर और 1 सल 2024 को हमे मिला। प्रभु की स्तुति , आराधना, हमीमा हो। हम बिस्वास रखेंगे की इस 2024 मे हम प्रभु की महिमा देख पाई और बचानों सत सत बने रह पाये।
Bible verses for new year 2024 in hindi
- मैं अपनी योजनाओं को जानता हूँ जो तुम्हारे लिये है। मैं तुम्हें चोट पहुँचाने की योजना नहीं बना रहा हूँ। मैं तुम्हें आशा और उज्जवल भविष्य देने की योजना बना रहा हूँ। यिर्मयाह 29:11
- प्रिय, मेरा प्रार्थना रहेगा कि तू जैसे आध्यात्मिक रूप से उन्नति कर रहा है, वैसे ही सब प्रकार से उन्नति करता रह और स्वास्थ्य का आनन्द उठाता रह। 3 यूहन्ना 1:2
- इसलिए यदि कोई मसीह में स्थित है, तो अब वह परमेश्वर की नयी सृष्टि का अंग है। पुरानी बातें जाती रही हैं। सब कुछ नया हो गया है | 2 कुरिन्थियों 5:17
- देखो, मैं सब कुछ नया किया हूँ। “इसे लिख ले क्योंकि ये वचन विश्वास करने योग्य हैं और सत्य हैं। प्रकाशित वाक्य 21:5
- अपने पुराने व्यक्तित्व को उतार फेंको जो उसकी भटकाने वाली इच्छाओं के कारण भ्रष्ट बना हुआ है। जिससे बुद्धि और आत्मा में तुम्हें नया किया जा सके । तुम उस नये स्वरूप को धारण कर सको जो परमेश्वर के अनुरूप धार्मिक और पवित्र बनने के लिए रचा गया है। इफिसियों 4:22-24
- यहोवा के लिये एक नाये गीत गाओं, क्योंकि उसने नयी और अद्भुत बातों को किया है। भजन संहिता 98:1
