20+ चंगाई के लिए जीवित वचन | Bible verse for healing

परमेस्वर हमारा सीरिस्टिकर्त है। और हम सब उसके दुवारा बनाई गये है। बचन कहता है की परमेस्वर ने हमे अपने हाथों से हमे बनाया और हमें जीवन दिया । और अपने बनाये वोही सिस्टी के ऊपर आधिकार दिया। इसलिए परमेस्वर हमारा शरीर को जानता है। और हमारा शरीर मे होने वाला हर रोग, बीमारी को जानता है । और बचन हमे यह सिखाता है की हम अपने रोगों से चंगा पाने के लिए प्राथना करे |

bible verse images

चंगाई के लिए जीवित वचन

याकूब 5: 14 - 15
यदि तुम में कोई रोगी है,तो कलीसिया के‌‌ प्राचीन, को बुलाएं और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिऐ प्रार्थना करे।और विश्वास की प्रार्थना के कारण से रोगी बच जाएगा और प्रभु , जागृत  उसको खड़ा करेगा।

लुका 6:19 
सब उसे छूना चाहते थे,क्योंकि उसमें से सामर्थ निकलकर सब को चंगा करती थी।

1 पतरस 2:24 
हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिससे हम पापों के लिए मरकर धार्मिकता के लिए जीवन बिताए उसी के मार खाने से तुम चंगा हु।

यिरम्याहा 17:14 
हे यहोवा मुझे चंगा कर तब मैं चंगा हो जाऊंगा मुझे बचा तब मैं बच जाऊंगा क्योंकि मैं तेरी ही स्तुति करता हूं।

यशायाह 53: 4 - 5 
निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दुखों को उठा लिया, तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा कुटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा । परंतु वह हमारी ही अपराधों के कारण घायल किया गया वह हमारे । अधर्म के कामों के कारण कुचला गया हमारी ही शांति के लिए उसे पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड खाने से हम लोग चंगे हो जाएं ।

यिरम्याहा 30:17 
मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूंगा यहोवा की यही वाणी है क्योंकि तेरा नाम ठुकराई हुई पड़ा है वह तो सियोन है उसकी चिंता कौन करता है।

यशायाह 38 :16 
हे प्रभु इन्हीं बातों से लोग जीवित है और इन सभो से मेरी आत्मा को जीवन मिलता है तू मुझे चंगा कर और मुझे जीवित रख ।

यशायाह 57:18 -19 
मैं उसकी चल देखता आया हूं तौभीं अब उसको चंगा करूंगा मैं उसे ले चलूंगा और विशेष करके उसके शोक करने वालों को शांति दूंगा । मैं मुंह के फल का सृजन हार हूं यहोवा ने कहा है जो डर और निकट है दोनों को पूरी शांति मिले और मैं उनको चंगा करूंगा ।

नीतिवचन 4:22
जिनको वे प्राप्त होती हैं वे उनके जीवित रहने और उनके सारे शरीर  चंगे रहने का कारण होती है।

मरकुस 16:17-18 
विश्वास करने वालों में यह चिन्ह होंगे कि वह मेरे नाम से दुष्ट आत्माओं को निकलेंगे नई नई भाषा बोलेंगे । सांपों को उठा लेंगे और यदि वे प्राणनाशक वस्तु भी पी जाए तौभी उनकी कुछ हानि न होगी वे बीमारो पर हाथ रखेंगे और वे चंगे हो जाएंगे ।

व्यवस्था विवरण 7:15 
और यहोवा तुझ से सब प्रकार के रोग दूर करेगा और मिस्र की बुरी बुरी व्याधियां जिन्हें तू जानता है उनमें से किसी को भी तुझे लगने न देगा ये सब तेरे बेरियों ही को लगेंगे ।

भजन संहिता 107:20 
वह अपने वचन के द्वारा उनको चंगा करता और जी गड्ढे में वे पड़े हैं उसे निकालता है ।

2 राजा 20:5 
लौट कर मेरी प्रजा के प्रधान हिजकियाह से कह कि तेरे मूल पुरुष दाऊद का परमेश्वर यहोवा यो कहता है कि मैं ने तेरी प्रार्थना सुनी और तेरे आंसू देखे हैं देख मैं तुझे चंगा करता हूं परसों तू यहोवा के भवन में जा सकेगा ।

इब्रानियों 12:13
अपने पांव के लिए सीधे मार्ग बनाओ की लंगड़ा भटक न जाए पर भला चंगा हो जाय ।

मलाकी 4:2 
परन्तु तुम्हारे लिये जो मेरे नाम का भय मानते हो, धर्म को सूर्य उदय होगा,और उसकी किरणों के द्वारा तुम चंगे हो जाओगे और तुम निकल कर पाले हुए बछडों के समान कूदोगे और बांधोगे ।

लुका 4:40 
सुरज  ढलने का समय, जिन के यहां लोग नाना प्रकार की बीमारियों में पड़े हुए थे वे सब उन्हें
उसके पास ले आए और उसने एक-एक पर हाथ रख कर उन्हें चंगा किया ।

निर्गमन 23:25 
तू  यहोवा की उपासना कर तब वह तेरे अन्न जल पर आशीष देगा और  बीच में से रोग दूर करेगा ।


लुका 10:9 
वहां के बीमारों को चंगा करो और उनसे कहो परमेश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ पहुंचा है ।

भजन संहिता 147:3 
यहोवा, खेद माने वालों को चंगा करता है और उनके शोक पर मरहम पट्टी बांधता है ।

भजन संहिता 41:3
जब वहां व्याधि  के मारे शय्या पर पड़ा हो तब यहोवा उसे संभालेगा तू रोग में उनके पूरे बिछौने को उलटकर ठीक करेगा । 

याकूब 5:16
इसीलिए तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने-अपने पापों को मान लो और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो जिससे चंगे हो जाओ धर्मीजन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है । 

मति 10:1
फिर उसने अपने बारह चेलों को पास बुलाकर उन्हें अशुद्ध आत्माओं पर अधिकार दिया कि उन्हें निकले और सब प्रकार की बीमारियों और सब प्रकार की दुर्बलताओं को दूर करें ।

निर्गमन 15:26
यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करें और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए और उसकी सब विधियों को मानें तो जितने रोग मैंने मिस्रियों पर भेजे हैं उनमें से एक भी तुझ पर ना भेजूंगा क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला यहोवा हूं ।

मति 10:8 
बीमारों को चंगा करो मरे हुए को जिलाओ, कोढियो को शुद्ध करो दुषटआत्माओं को निकालो तुमनें सेंतमेत पाया है सेंतमेंत दो ।

भजन संहिता 6:2 
हे यहोवा मुझ पर अनुग्रह कर क्योंकि मैं कुम्हला गया हूं हे यहोवा मुझे चंगा कर क्योंकि मेरी हड्डियों में बेचैनी है ।

प्रेरितों का काम 4:30 
चंगा करने के लिए तू अपना हाथ बढ़ा की चिन्ह और अद्भुत कम तेरे पवित्र सेवक यीशु के नाम से किए जाएं ।

भजन संहिता 103:2-3 
मेरे मन परमेश्वर को धन्य कह, और  किसी उपकार को न भूलना जाना । वही  तेरे सब अधर्म को क्षमा करता और  सब रोगों को चंगा करता है । Amen!

Read More

Previous Post Next Post